बलिया, बेगूसराय। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कैथमा निवासी भाजयुमो नेता धीरज भारद्वाज हत्या मामले में फरार आरोपित के घर की गई छापेमारी में पुलिस को बंदूक बरामद करने में सफलता मिली है। पुलिस ने शूटरों की निशानदेही पर हत्या में बलिया के सोनदीपी दियारा निवासी पप्पू यादव की संलिप्तता उजागर हुई थी। पूर्व में भी छापेमारी के दौरान पुलिस उसके घर से पिस्तौल व कारतूस बरामद कर चुकी है। बलिया थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि आरोपित के घर आने की गुप्त सूचना पर छापेमारी की गई थी। आरोपित तो हाथ नहीं लगा, लेकिन उसके घर में तकिया के नीचे छिपा कर रखा गया एक देसी बंदूक बरामद किया गया है। बताते चलें कि धीरज हत्या मामले में पुलिस पप्पू यादव को छोड़कर सभी शूटरों को गिरफ्तार कर चुकी है। वहीं बलिया थाना क्षेत्र के पोखरिया गांव में गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में पुलिस ने पिस्तौल व कारतूस के साथ एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाश की पहचान गोरख यादव के पुत्र धर्मवीर कुमार निराला के रूप में हुई है। थानाध्यक्ष राजेश कुमार राय ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा दी गई गुप्त सूचना पर छापेमारी की गई और पिस्तौल व कारतूस बरामद होते ही उसे गिरफ्तार किया गया है। प्राथमिकी दर्ज करने के बाद गिरफ्तार बदमाश को जेल भेज दिया गया।
Saturday, May 23, 2020
बेगूसराय।भाजयुमो नेता हत्याकांड के आरोपित के घर से बंदूक और कारतूस बरामद
कोशी लाइव
खबरों की सुझाव और विज्ञापन देने के लिए अभी संपर्क करें!Editor: Amar Akky
WhatsApp No:9570452002