सहरसा के सत्तर कटैया प्रखंड में धेमरा नदी में स्नान के दौरान डूबने से जहां दो बच्चियों की मौत हो गई वहीं एक को लोगों ने बचा लिया। घटना पुरीख पंचायत के वार्ड नं. 8 की महिला और बच्चियां कपड़ा धोने एवं स्नान करने के लिए धेमरा नदी किनारे गई हुई थी।
कपड़ा धोने के बाद स्नान करने के दौरान एक पानी में फिसल गई। उसे बचाने के लिए स्नान कर रहे अन्य लोग भी आगे बढ़े जिसके बाद दो और पानी में डूब गये। शोर मचाने पर लोगों ने पानी में डूबे तीन को बाहर निकाला जिसमें दो बच्ची की मौत हो गई। मृतक में एक बच्ची अपने ननिहाल में ही रह रही है। इस घटना के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया। पानी में डूबी एक अन्य को होश आने के बाद पंचगछिया अस्पताल भेजा गया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद बिहरा पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। इस घटना के बाद परिजनों में मातम पसरा हुआ है।
