Kosi Live-कोशी लाइव सहरसा।प्रत्येक परिवार को मिलेगा चार मास्क और साबुन : डीडीसी - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Saturday, May 23, 2020

सहरसा।प्रत्येक परिवार को मिलेगा चार मास्क और साबुन : डीडीसी

सहरसा। प्रखंड मुख्यालय स्थित कन्या मध्य विद्यालय में संचालित क्वांरटाइन सेंटर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रवासी मजदूरों की व्यवस्था की समीक्षा की । प्रखंड क्षेत्र में बने विभिन्न सेंटर में रह रहे प्रवासी मजदूरों की संख्या उनके रहने खाने आदि की व्यवस्था की जानकारी सूबे के मुखिया को दी गई । इसके बाद नवहट्टा पुर्वी पंचायत के मुखिया सरोज प्रताप सिंह द्वारा आयोजित मास्क वितरण कार्यक्रम में डीडीसी राजेश कुमार सिंह ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए साबुन से हाथ की सफाई एवं मास्क का उपयोग आवश्यक है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा प्रत्येक परिवार को ग्राम पंचायत के माध्यम से चार मास्क एवं साबुन देने का निर्णय लिया गया है। वार्ड सदस्य द्वारा पंचायत के प्रत्येक परिवार को उपलब्ध कराया जाएगा। वितरण के दौरान शारीरिक दूरी का पालन करने एवं गांव के लोगों को भी कोरोना से बचने के लिए जागरूक रहने की बात कही। इस मौके पर प्रमुख शमीम अख्तर पप्पू, बीडीओ विवेक रंजन ,सीओ अबू अफसर, कांग्रेस नेता रमेंद्र प्रताप बब्बू, प्रधानाध्यापक निर्भय कुमार सिंह आदि मौजूद रहे ।