Kosi Live-कोशी लाइव बिहार/भागलपुर:एससीएसटी मामले में फरार चल रहा युवा जदयू सचिव शराब के नशे में गिरफ्तार - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Sunday, May 24, 2020

बिहार/भागलपुर:एससीएसटी मामले में फरार चल रहा युवा जदयू सचिव शराब के नशे में गिरफ्तार

भागलपुर की बबरगंज थाने की पुलिस ने शनिवार देर रात महेशपुर मोहल्ले में छापेमारी कर प्रदेश युवा जदयू के सचिव दुर्गेश साह को शराब के नशे में गिरफ्तार कर लिया। मोजाहिदपुर थाने में ब्रेथ एनालाइजर से जांच में शराब पीने की पुष्टि हुई। गिरफ्तार जदयू नेता को रविवार दोपहर उत्पाद कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया गया। 

बबरगंज थाना प्रभारी पवन कुमार सिंह ने कहा कि दुर्गेश साह थाना कांड संख्या 94/2000 एससीएसटी मामले में फरार चल रहा था। थाने में 22 अप्रैल को महादलित पंप ऑपरेटर ने मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसी मामले में देर रात पुलिस दुर्गेश साह के घर छापेमारी करने गई थी। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया लेकिन नशे में रहने के कारण उसने गिरफ्तारी का पूरा विरोध किया। उसके मुंह से शराब की गंध आ रही थी। जांच में शराब पीने की पुष्टि हुई। इस मामले में उत्पाद अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है। एससीएसटी मामले में दुर्गेश साह को कोर्ट से रिमांड किया जाएगा। आरोपी दुर्गेश साह अपने को प्रदेश युवा जदयू का सचिव बताता है।