मधेपुरा। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सरकार लगातार लॉकडाउन की तिथि को आगे बढ़ा रही है। वहीं अब तक जिलेभर में 41 कोरोना पॉजिटिव केस आ चुका है। बावजूद इसके पिछले 48 दिनों से अभाविप कार्यकर्ता जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध करवा रहे हैं। अभाविप के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजू सनातन एवं रिषभ रंजन ने कहा कि पूरे विश्व के लिए चुनौती बन चुकी कोरोना महामारी को रोकने के लिए सरकार लगातार लॉकडाउन को आगे बढ़ा रही है। लॉकडाउन के दौरान लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए अभाविप कार्यकर्ता तत्पर है। प्रखंड क्षेत्र में पिछले 48 दिनों से जरूरतमंद लोगों को रात का भोजन अभाविप कार्यकर्ता भोजन उपलब्ध करवा रही है। अब तक 500 से अधिक लोगों तक अभाविप सहायता पहुंचा चुके है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में जरूरतमंद लोगों के घरों को वार्डवार चिन्हित कर प्रतिदिन शाम में भोजन पहुंचा रही है। लोगों तक भोजन पहुंचाने में प्रकाश कुमार भगत, नगर मंत्री अंशु यादव, कुंदन कुमार, सोनू पोद्दार, कौशल, समर राज प्रेम, विक्की दीवान, चन्दन कुमार, संतोष राणा, पिटू स्वर्णकार सहित अन्य अपना योगदान दे रहे हैं।
Sunday, May 24, 2020
मधेपुरा।48 दिनों से जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध करा रही अभाविप
कोशी लाइव
खबरों की सुझाव और विज्ञापन देने के लिए अभी संपर्क करें!Editor: Amar Akky
WhatsApp No:9570452002
