Kosi Live-कोशी लाइव सहरसा।कोरोना सेजंग लड़ने में जुटे हैं परिवार के चार योद्धा - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Tuesday, March 24, 2020

सहरसा।कोरोना सेजंग लड़ने में जुटे हैं परिवार के चार योद्धा

कोशी लाइव_नई सोच नई खबर।

सहरसा। महामारी का रूप ले चुके कोरोना वायरस से जंग लड़ने में शहर के प्रतापनगर के एक परिवार के चार योद्धा पूरी तन्मयता से सेवा करने ेमें जुटे हैं। इन योद्धा के परिजनों को अपने पुत्र-पुत्री, पति और दामाद पर गर्व है।
इस संबंध में रिमझिम सिंह कहती है कि कोरोना वायरस से सतर्क रहना ही बचाव है। सरकार ने लॉक डाउन किया है इसका अनुपालन सभी को करना चाहिए। अगर इसका अनुपालन नहीं कर रहे हैं तो वो देशद्रोह जैसा कार्य कर रहे हैं। कहा कि उनका इकलौता पुत्र डॉ. अभिराज, पुत्री डॉ. अनुराधा पीएमसीएच पटना में, दामाद डॉ. नंदेश कुमार आइजीएमएस पटना में एवं पति डॉ. जितेन्द्र सिंह सुपौल सदर अस्पताल में कोरोना के जंग के बीच लोगों की सेवा में जुटे हैं। उनका मानना है कि हमारे देश की स्वास्थ्य व्यवस्था फिलहाल उतनी मजबूत नहीं है। जिस कारण सतर्कता ही इसका बचाव है। उन्होंने कहा कि हमारे परिवार के सभी चिकित्सक पर हमें गर्व है और वो लोगों की सेवा कर जान बचाने की कोशिश कर रहे हैं यह एक मिसाल होगा। उन्होंने खासकर महिलाओं से अपने परिवार के सदस्यों को घर से बाहर नहीं जाने देने की अपील की है।