Kosi Live-कोशी लाइव सहरसा।हर स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन तैयारी : डीएम - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Tuesday, March 24, 2020

सहरसा।हर स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन तैयारी : डीएम

कोशी लाइव_नई सोच नई खबर।

सहरसा। कोरोना वायरस से जारी जंग के बीच मंगलवार को जिला पदाधिकारी कौशल कुमार एवं एसपी राकेश कुमार सदर अस्पताल पहुंचे और व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान विभिन्न वार्ड और आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण कर सभी चिकित्सक से सहयोग करने का आग्रह किया। कहा कि डरें नहीं बल्कि इससे लड़ें ताकि कोरोना वायरस को भगाया जा सके।
उन्होंने कहा कि लॉकडाउन में जो लोग घर से निकल रहे हैं वैसे लोग समाज हित में अच्छा नहीं कर रहे हैं। डीएम ने कहा कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए हरसंभव प्रयास किये जा रहे हैं। सदर अस्पताल के अलावा परीक्षा भवन में 50 बिस्तरों का आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है। सभी पीएचसी और अनुमंडलीय अस्पताल में भी आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है। उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल में दंडाधिकारी और पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। हर परिस्थिति से निपटने के लिए प्रशासन द्वारा इंतजाम किये जा रहे हैं। लोगों को भी सहयोग करने की जरूरत है। ताकि इस वायरस से लड़ा जा सके।