Kosi Live-कोशी लाइव सहरसा:बाइक लूट के दौरान बदमाशों ने दो लोगों को मारी गोली - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Sunday, December 15, 2019

सहरसा:बाइक लूट के दौरान बदमाशों ने दो लोगों को मारी गोली

कोशी लाइव_नई सोच नई खबर।

सहरसा। थाना क्षेत्र के राइस मिल चिकनी चौक के समीप शनिवार की रात बदमाशों ने मोटरसाइकिल लूट के दौरान दो लोगों को गोली मारकर जख्मी कर दिया। जिसके बाद बदमाश मोटरसाइकिल लूटकर फरार हो गये।
जानकारी के अनुसार मुसलन शर्मा के पुत्र शिवजी कुमार की शादी सिमरीबख्तियारपुर थाना के सिमरी गांव में रतिलाल शर्मा के पुत्री से जबरन कराए जाने की भनक शिवजी कुमार के बड़े भाई चन्द्रकिशोर शर्मा को लग गयी। जानकारी मिलने पर चन्द्रकिशोर शर्मा, ललटू शर्मा एवं रोशन कुमार मोटरसाइकिल से सिमरी गांव पहुंचे। वहां शादी की रस्म अदायगी की जा रही थी। इस दौरान शादी कर रहे शिवजी कुमार से जब उनलोगों ने पूछा तो उसने बताया कि हम अपनी मर्जी से शादी कर रहे हैं। जिसके बाद तीनों लोग मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे। घर लौटने के दौरान ही राइस मिल चिकनी गांव के समीप पहले से मौजूद तीन बदमाशों जबरन मोटरसाइकिल रोक लिया एवं मारपीट शुरू कर दी। विरोध करने पर गोली चला दिया। गोली चन्द्रकिशोर शर्मा के कंधे में एवं ललटू शर्मा के जांघ में लग गई। गोली मारने के बाद बदमाश मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गया। हालांकि रोशन कुमार भागकर अपनी जान बचाई। प्रत्यक्षदर्शी रोशन कुमार ने बताया की तीनों बदमाश मुंह में गमछा बांधे था। दोनों जख्मी को परिजनों ने सौरबाजार अस्पताल में भर्ती कराया जहां से गंभीर स्थिति देखकर चिकित्सक ने सहरसा सदर अस्पताल रेफर कर दिया। दोनों का इलाज गायत्री नर्सिंग होम में चल रहा है। चिकित्सक डा. रंजेश सिंह ने बताया कि दोनों को गोली लगी है। जांघ में जिसे गोली लगी थी उसकी स्थिति ठीक है। एक की हालत गंभीर बनीं हुई है। वहीं थाना अध्यक्ष जयषंकर प्रसाद ने बताया कि शादी के विवाद को लेकर आपस में मारपीट हुई है। उन्होंने गोली चलने की बात से साफ इंकार किया। बताया कि मारपीट के दौरान दोनों लोग जख्मी हुए हैं।