पूर्णिया।
बिहार पुलिस ने नौकरी दिलाने के नाम पर युवकों से ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई 6 जनवरी 2026 को पूर्णिया जिले के के० नगर थाना क्षेत्र में दर्ज एक शिकायत के आधार पर की गई।
के० नगर थाना को अररिया जिले के नरपतगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत पलासी गांव निवासी रोहन कुमार साह ने शिकायत दी थी कि जानकीनगर थाना क्षेत्र के जानकीनगर वार्ड संख्या-17 निवासी अजय कुमार यादव ने उन्हें एक प्राइवेट बैंक में नौकरी दिलाने का झांसा देकर दो लाख रुपये की मांग की।
शिकायत के आलोक में के० नगर थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले में संलिप्त चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अभियुक्त
- अजय कुमार यादव, निवासी — जानकीनगर वार्ड संख्या-17, थाना जानकीनगर, जिला पूर्णिया
- नवीन कुमार, निवासी — चकमका वार्ड संख्या-09, थाना जानकीनगर, जिला पूर्णिया
- रविंद्र कुमार, निवासी — रामपुर तिलक वार्ड संख्या-15, थाना जानकीनगर, जिला पूर्णिया
- नितेश कुमार, निवासी — लकुनमा, थाना बौसी, जिला अररिया
पुलिस के अनुसार, ये सभी अभियुक्त मिलकर युवाओं को प्राइवेट कंपनियों और बैंकों में नौकरी दिलाने का झांसा देकर उनसे मोटी रकम ऐंठते थे। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है कि इस गिरोह ने और कितने लोगों को अपना शिकार बनाया है।
गिरफ्तार सभी अभियुक्तों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि नौकरी दिलाने के नाम पर मांगी जाने वाली राशि के प्रति सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना पुलिस को दें।