Kosi Live-कोशी लाइव BIHAR:जश्न से पहले सन्नाटा! न्यू ईयर पार्टी की तैयारी पर छापा, 18 लाख कैश के साथ शराब-हथियार जब्त - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Friday, January 2, 2026

BIHAR:जश्न से पहले सन्नाटा! न्यू ईयर पार्टी की तैयारी पर छापा, 18 लाख कैश के साथ शराब-हथियार जब्त

नालंदा में गुप्त सूचना के बाद पुलिस की ओर से एक घर में छापेमारी के दौरान 18 लाख से ज्यादा कैश, शराब की खेप और हथियार बरामद किया गया है। मामला नूरसराय थाना क्षेत्र का है। पुलिस के मुताबिक, मौके से 18 लाख, एक हजार, 50 रुपए कैश के साथ-साथ भारी मात्रा में विदेशी शराब और हथियार का जखीरा मिला है। आशंका है कि घर से बरामद कैश शराब की बिक्री से जमा किया गया था और बरामद शराब की खेप नए साल के मौके पर आयोजित पार्टियों में खपाने की तैयारी थी।


सदर डीएसपी-2 संजय कुमार जायवाल ने बताया कि 31 दिसंबर की रात करीब 9 बजे मद्य निषेध विभाग से सूचना मिली थी कि दहपर गांव में भारी मात्रा में शराब और हथियार जमा किए गए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने गांव में दबिश दी। पुलिस को देखते ही घर में मौजूद दो धंधेबाज अंधेरे और पतली गलियों का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे।

 -  
फरार दोनों आरोपियों में से एक के घर की अलमारी से मिली कैश

भागने वालों की पहचान गांव के ही चांदो पासवान के बेटे राकेश पासवान और विकास पासवान के रूप में हुई है। जब पुलिस ने उनके घर की तलाशी ली, तो एक कमरे से शराब की पेटियां और हथियार मिले। वहीं, जब घर की अलमारी खोली गई, तो वहां नोटों की गड्डियां रखी थीं। गिनती करने पर कुल 18,01,050 रुपए बरामद हुए।

  
अपनी सुरक्षा के लिए हथियार रखे जाने की आशंका

तलाशी के दौरान पुलिस को कमरे से 153.53 लीटर विदेशी शराब और 4 लीटर देसी शराब मिली। इसके अलावा दो देसी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस और एक खोखा भी बरामद किया गया। पुलिस का मानना है कि धंधेबाजों ने अपने काले कारोबार की सुरक्षा और दहशत फैलाने के लिए ये हथियार रखे थे।

नूरसराय थाना में संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज

इस मामले में फरार आरोपी राकेश और विकास पासवान के खिलाफ नूरसराय थाने में कांड दर्ज किया गया है। उन पर बिहार मद्यनिषेध उत्पाद अधिनियम की धारा 30(a) और आर्म्स एक्ट की धारा के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

 
कार्रवाई में थानाध्यक्ष अरविंद कुमार के साथ एसआई संजीव कुमार, एसआई धीरज कुमार पुरी, पीटीसी अमित कुमार और सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।