Kosi Live-कोशी लाइव MADHEPURA:जमीन बेचने पर खूनी संघर्ष: बेटे-बहू ने मां-बाप व भाई पर किया जानलेवा हमला, तीन गंभीर - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Friday, December 26, 2025

MADHEPURA:जमीन बेचने पर खूनी संघर्ष: बेटे-बहू ने मां-बाप व भाई पर किया जानलेवा हमला, तीन गंभीर

 मधेपुरा में जमीन बेचने पर खूनी संघर्ष: बेटे-बहू ने मां-बाप व भाई पर किया जानलेवा हमला, तीन गंभीर

कुमारखंड (मधेपुरा)।
बेटी की शादी में लिए गए कर्ज को चुकाने के लिए जमीन बेचने से नाराज बेटे और बहू ने अपने ही मां-बाप और भाई पर जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में पिता, मां और छोटा भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना भतनी थाना क्षेत्र के टेंगराहा सिकियाहा पंचायत के वार्ड संख्या-14 की है।

घायल बालेश्वर शर्मा, उनकी पत्नी मीरा देवी और पुत्र सुधीर कुमार को गंभीर हालत में कुमारखंड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से सदर अस्पताल मधेपुरा रेफर किया गया है।

क्या है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार बरहकुरबा गांव निवासी बालेश्वर शर्मा ने करीब ढाई वर्ष पूर्व अपनी पुत्री सलिता कुमारी की शादी की थी। शादी में उनके पुत्र सुधीर कुमार, अखिलेश कुमार और मिथिलेश कुमार ने सहयोग किया था, लेकिन इसके बावजूद उन्हें स्थानीय लोगों से कर्ज लेना पड़ा। सूद सहित कर्ज की रकम बढ़कर लगभग 4.50 लाख रुपये हो गई।

कर्ज चुकाने के लिए बालेश्वर शर्मा ने अपनी खरीदी हुई जमीन में से एक कट्ठा जमीन स्थानीय व्यक्ति चतुरी सरदार को बेचने का फैसला किया। इस जमीन बिक्री का बड़े पुत्र मिथिलेश कुमार और उनकी पत्नी रूपा कुमारी ने विरोध किया। विरोध के बावजूद बुधवार को बालेश्वर शर्मा ने मधेपुरा निबंधन कार्यालय जाकर जमीन की रजिस्ट्री कर दी।

रजिस्ट्री के बाद आक्रोशित मिथिलेश और उनकी पत्नी ने शादी में दिए गए 75 हजार रुपये वापस मांगने शुरू कर दिए। इसी बात को लेकर गुरुवार सुबह विवाद हुआ, जो देखते ही देखते हिंसक हो गया।

दबिया और लाठी से हमला

विवाद के दौरान मिथिलेश कुमार और उनकी पत्नी रूपा कुमारी ने दबिया और लाठी-डंडे से बालेश्वर शर्मा पर जानलेवा हमला कर दिया। गर्दन पर दबिया चलाने के दौरान बालेश्वर शर्मा ने हाथ से बचाव किया, जिससे उनका हाथ कट गया। बीच-बचाव करने आई पत्नी मीरा देवी और पुत्र सुधीर कुमार पर भी हमला किया गया। सुधीर कुमार के कंधे पर गंभीर चोट लगी जबकि मीरा देवी को लाठी से कई जगह चोटें आईं।

हमले में खुद मिथिलेश कुमार भी छीना-झपटी के दौरान घायल हो गया। अत्यधिक खून बहने से बालेश्वर शर्मा बेहोश होकर गिर पड़े।

ग्रामीणों ने पहुंचाया अस्पताल

घटना के बाद आसपास के लोग पहुंचे और सभी घायलों को कुमारखंड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद सभी को सदर अस्पताल मधेपुरा रेफर कर दिया गया।

घायल सुधीर कुमार ने बताया कि बहन की शादी के लिए सभी भाइयों ने सहयोग किया था और कर्ज भी लिया गया था। कर्ज बढ़ने पर पिता ने अपनी जमीन बेचकर भुगतान किया, लेकिन इसी बात से नाराज होकर भाई और भाभी ने हमला कर दिया।

पुलिस जांच में जुटी

भतनी थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। मामले की जांच की जा रही है। पीड़ित पक्ष से आवेदन मिलने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।