Kosi Live-कोशी लाइव MADHEPURA/मधेपुरा पुलिस ने 4 बदमाशों को पकड़ा: आम बगीचा में अपराध की योजना बना रहे थे - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Saturday, December 21, 2024

MADHEPURA/मधेपुरा पुलिस ने 4 बदमाशों को पकड़ा: आम बगीचा में अपराध की योजना बना रहे थे


मधेपुरा पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए आम बगीचा में अपराध की योजना बना रहे चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इन बदमाशों के पास से एक कट्टा, गोली, चार मोबाइल, लूटी गई चार मोटरसाइकिल और घटना में प्रयुक्त एक बाइक बरामद की गई। यह जानकारी एसपी संदीप सिंह ने प्रेस वार्ता के दौरान दी।

अपराध की सूचना पर तुरंत कार्रवाई

एसपी ने बताया कि 19 दिसंबर की सुबह सदर थानाध्यक्ष को सूचना मिली थी कि लूट और छिनतई की घटनाओं में शामिल चार-पांच संदिग्ध बदमाश भेलवा सखुआ रामनगर-घैलाढ़ रोड स्थित बिरेंद्र यादव के आम बगीचे में जुटे हुए हैं। वे किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे।

सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने तुरंत आम बगीचा की घेराबंदी की और चार बदमाशों को मौके से गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार बदमाशों की पहचान

गिरफ्तार बदमाशों की पहचान सिंटू कुमार, घैलाढ़ थाना क्षेत्र के दीघरा निवासी श्यामसुंदर यादव का बेटा; अंकित कुमार- महुआ वार्ड-12 निवासी मुन्ना ठाकुर का बेटा; रितेश कुमार- दीघरा वार्ड-16 निवासी रंजन कुमार का बेटा; मनीष कुमार- सहरसा जिले के बैजनाथपुर थाना क्षेत्र के परिहारपुर निवासी ब्रह्मदेव यादव का बेटा है।

गिरफ्तार बदमाशों से बरामद सामान

पुलिस ने बदमाशों के पास से एक देसी कट्टा, एक गोली, चार फोन, लूटी गई चार मोटरसाइकिल, अपराध में प्रयुक्त एक अन्य बाइक बरामद किया।

आपराधिक इतिहास का खुलासा

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार सिंटू कुमार के खिलाफ पतरघट और बैजनाथपुर थानों में पहले से दो मामले दर्ज हैं। पूछताछ में सिंटू ने 15 और 18 दिसंबर को घैलाढ़ थाना क्षेत्र में छिनतई की घटनाओं में शामिल होने की बात स्वीकार की है।

छापेमारी टीम की सराहना

इस कार्रवाई में सदर थानाध्यक्ष विमलेंदु कुमार के नेतृत्व में दारोगा मितेंद्र प्रसाद यादव, अवधेश प्रसाद, देवेंद्र ठाकुर और अन्य पुलिस कर्मियों ने हिस्सा लिया। एसपी ने टीम की तत्परता और सफल कार्रवाई की सराहना की।

कानून व्यवस्था पर सख्ती

एसपी संदीप सिंह ने कहा कि जिले में अपराधियों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जा रहा है। ऐसे तत्वों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस की यह कार्रवाई अपराधियों के हौसले पस्त करने में मील का पत्थर साबित होगी।