Kosi Live-कोशी लाइव BIHAR/कोरोना को लेकर बिहार सरकार का बड़ा फैसला, आज से पूरे बिहार में लागू - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Wednesday, July 1, 2020

BIHAR/कोरोना को लेकर बिहार सरकार का बड़ा फैसला, आज से पूरे बिहार में लागू

न्यूज डेस्क: बिहार में कोरोना का संकट गहराता जा रहा हैं। जिसको लेकर बिहार सरकार ने बड़ा फैसला लिया हैं तथा राज्य के लोगों के लिए गाइडलाईन जारी किया हैं ताकि कोरोना के इस संकट को खत्म किया जा सके। ये फैसला आज से पूरे बिहार में लागू होगा।

खबर के मुताबिक बिहार के सभी शॉपिंग मॉल, दुकानों और सार्वजनिक वाहनों (बस, टैक्सी, ऑटो) में बिना मास्क पहने कोई नजर आया तो उसपर कड़ी कारवाई की जाएगी। अगर कोई दूकानदार बिना मास्क के रहता है तो जिला प्रशासन द्वारा उसके दूकान को बंद कर दिया जाएगा। साथ ही साथ उनपर कड़ी कारवाई भी होगी। इसके अतिरिक्त सभी शॉपिंग मॉल, दुकानों, सार्वजनिक वाहनों में परिचालन कर्मियों, चालकों और ग्राहकों-सवारियों द्वारा मास्क का प्रयोग अनिवार्य होगा।

बिहार में 31 जुलाई तक सभी स्कूल-कॉलेज और कोचिंग संस्थान बंद रहेंगे। आपको बता दें की पुलिस सहित स्थानीय प्रशासन के सभी अधिकारियों को एक जुलाई से 31 जुलाई तक अनलॉक-2 के दिशा-निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चत करने का निर्देश दिया गया हैं। बिहार में आज से सभी गाइडलाईन का पालन सख्ती से किया जाएगा।