
महिला थाना की जिप्सी चलाता था आरोपी
इस पुलिस जवान की पहचान होमगार्ड के कांस्टेबल वकील राय के रूप में की गई है. वह महिला थाने में ड्राइवर का काम करता था और आए दिन पुलिस गाड़ी से पेट्रोल चोरी कर बेच दिया करता था. लेकिन, जनता ने ही इस पुलिसवाले को चोरी करते पकड़ लिया. घटना के संबंध में बताया गया है कि वकील द्वारा पुलिस जिप्सी को भगवान बाजार थाना अंतर्गत एक गैरेज में रिपेयरिंग के लिए ले जाया गया था, जहां उसके द्वारा पुलिस वाहन का पेट्रोल चोरी किया जा रहा था. इसका वीडियो किसी के द्वारा एसपी को भी भेजा गया.
विज्ञापन
एफआईआर के बाद भेजा गया जेल
इस वीडियो पर त्वरित कार्रवाई करते हुए महिला थानाध्यक्ष को होमगार्ड के जवान पर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया गया. इस मामले में महिला थानाध्यक्ष द्वारा उक्त होमगार्ड के जवान के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए भगवान बाजार थानाध्यक्ष ने उस होमगार्ड के जवान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
27 जून को भी एक दारोगा हुआ था सस्पेंड
बीते 27 जून को भी सड़क पर वाहनों से अवैध वसूली के मामले में सारण एसपी हर किशोर राय ने कार्रवाई करते हुए एक सब इंस्पेक्टर को सस्पेंड किया था और ट्रैफिक होमगार्ड के एक जवान को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. इस दौरान जलालपुर थाना के सब इंस्पेक्टर मधु शर्मा द्वारा ट्रकों से अवैध वसूली करते पाया गया था. इसको लेकर उन्हें तत्काल सस्पेंड किया गया था. वहीं, ट्रैफिक होमगार्ड के जवान संतोष कुमार को मोटरसाइकिल चालक से घूस लेते हुए पकड़े जाने पर उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था.