Kosi Live-कोशी लाइव ब्रेकिंग Covid-19 Live update/बिहार में फिर मिले 127 नए कोरोना मरीज,सूबें में आंकड़ा पहुंचा 9745 - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Tuesday, June 30, 2020

ब्रेकिंग Covid-19 Live update/बिहार में फिर मिले 127 नए कोरोना मरीज,सूबें में आंकड़ा पहुंचा 9745

इस उपडेट्स मे मधेपुरा से 8 और सुपौल से 6 नए कोरोना मरीज मिले

बिहार में जानलेवा कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. इस वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. हर दिन सैकड़ों की संख्या में मरीजों का इजाफा हो रहा है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से ताजा अपडेट जारी की गई है. इस अपडेट के मुताबिक बिहार में 127 लोग कोरोना पॉजिटव मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में आंकड़ा 9745 हो गया है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक अब तक 63 लोगों की मौत कोरोना वायरस के कारण हो गई है

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक 127 लोग कोरोना पॉजिटव मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में आंकड़ा 9745 हो गया है.

#BiharFightsCorona
1st update of the day.
➡️127 more #COVIDー19 +ve cases in Bihar taking the total to 9745. The details are as follows. We are ascertaining their trail of infection. These are results of late last night received in the morning. #BiharHealthDept https://t.co/LymWtQ66g0