Kosi Live-कोशी लाइव BIHAR/कांग्रेस उपाध्यक्ष के पति और व्यवसायी के बेटे ने फांसी लगा की खुदकुशी - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Tuesday, June 30, 2020

BIHAR/कांग्रेस उपाध्यक्ष के पति और व्यवसायी के बेटे ने फांसी लगा की खुदकुशी


भागलपुर जोगसर थाना क्षेत्र के मानिक सरकार घाट रोड स्थित एक अपार्टमेंट में मंगलवार को कांग्रेस नेता सुनंदा रक्षित के पति आशीष रक्षित (55 वर्ष) और तातारपुर थाना क्षेत्र के जैनल पेट्रोल पंप के पास व्यवसायी प्रदीप जैन के बेटे प्रतीक जैन (32 वर्ष) ने फंदा डालकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना को लेकर थाने में यूडी रिपोर्ट दर्ज की गई है।

सुनंदा रक्षित जिला कांग्रेस कमेटी के महिला सेल की उपाध्यक्ष हैं और पति दवा का कारोबार करते थे। उन्होंने बताया कि आठ साल से शुगर एवं मिर्गी की बीमारी से परेशान थे। सोमवार सुबह करीब 12 बजे कमरे में टीवी चलाकर कमरे में बंद हो गए। पत्नी और बेटा घर में नहीं थे। घर में बहू कीचन में खाना बना रही थी। भोजन के लिए आधे घंटे बाद बुलाने गई तो फंदे से शव लटक रहा था।

इधर, व्यवसायी प्रदीन जैन पत्नी और बूढ़ी मां को साथ लेकर बायपास सर्जरी कराने 28 मई को कोलकाता गए हैं। घर में इकलौता बेटा अकेले रह रहा था। वह नशे का आदी था। मंगलवार सुबह घर का रखवाला उपर गए तो कमरे में शव पंखे के सहारे लटका मिला। मौके पर पहुंचे सिटी डीएसपी राजवंश सिंह ने कहा कि दोनों आत्महत्याएं मानसिक तनाव के कारण की गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के कारण का खुलासा होगा। इधर, कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा और पार्ष संजय सिन्हा पीड़ित कांग्रेस नेत्री के घर पहुंचकर परिवार वालों को सांत्वना दिए।