बेगूसराय। निगरानी एवं अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने मंगलवार को बेगूसराय में बड़ी कार्रवाई कर बरौनी अंचल के एक अमीन को दस हजार रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। निगरानी विभाग की टीम ने अमीन सुरेन्द्र प्रसाद को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार करने के बाद अंचल कार्यालय के प्रशाखा पदाधिकारी विशेश्वर पासवान को भी पूछताछ के लिए अपने साथ लेकर चली गई है। वहीं, निगरानी विभाग का छापा पड़ते ही बरौनी अंचल सह प्रखंड कार्यालय के सीओ तथा बीडीओ समेत सभी अधिकारी कार्यालय से गायब हो गए।
निगरानी विभाग की इस कार्रवाई से जिले भर में हड़़कंप मच गया है।
लेकिन सभी कागजात नहीं दे रहे थे, इसके बाद रिपोर्ट देने के लिए अमीन ने जब दस हजार रुपये मांगे तो थक—हार कर उन्होंने निगरानी विभाग की शरण ली। अभिनंदन ने बताया कि राजस्व विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा जमकर लूट मचायी जा रही है तो परेशान होकर निगरानी विभाग को सूचना देने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा था। बताया जा रहा है कि सुरेन्द्र प्रसाद सेवानिवृत्त हो चुके हैं, लेकिन अधिकारियों की मिलीभगत से उन्हें अनुबंध पर रखा गया था जहां वह जमकर वसूली कर रहे थे। इसकी शिकायत कई बार सीओ समेत अन्य अधिकारियों से भी की गई, लेकिन किसी ने नहीं सुनी।