Kosi Live-कोशी लाइव Live Coronavirus Bihar News Update : बिहार में कोरोना का कहर जारी, मिले 144 नए मरीज, संख्या पहुंची 2310 - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Saturday, May 23, 2020

Live Coronavirus Bihar News Update : बिहार में कोरोना का कहर जारी, मिले 144 नए मरीज, संख्या पहुंची 2310

@कोशी लाइव:
Live Coronavirus Bihar News Update : बिहार में कोरोना का कहर जारी है। आज सुबह आई जांच रिपोर्ट में अबतक कोविड- 19 के नए 144 मरीज मिले हैं, जिसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2310 हो चुकी है। बता दें कि पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना के 323 नए मरीज मिले हैं। कल 2721 सैम्पल्स की जांच की गई थी जिसमें 212 मरीज पॉजिटिव मिले। अबतक 629 मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से घर जा चुके हैं तो वहीं अबतक 11 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। 
  

स्वास्थ्य विभाग के लिस्ट के अनुसार वैशाली जिले में 23 कोरोना के नए मरीज मिले हैं. इसके अलावे जमई में एक, लखीसराय में 1, पटना के दुल्हिनबाजार में 3, आलमगंज में 2, मालसलामी में एक और बख्तियारपुर में 1 कोरोना का मरीज मिले हैं. 






गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग ने दो अपडेट जारी किया था. पहले अपडेट में 188 और दूसरे अपडेट में 61 मरीजों के बारे में जानकारी दी थी. गया जिले से 7, बेगूसराय से 3, भागलपुर से 5, मुंगेर से 3, खगड़िया से 9, मुजफ्फरपुर से 3, वेस्ट चंपारण से  5, ईस्ट चंपारण से 6, सीतामढ़ी से 5, बक्सर से 13, अरवल में 1 कैमूर में 1, बेगूसराय से 17, मधेपुरा में 2,अरवल से 1, समस्तीपुर में 10, नवादा में 3, खगड़िया में 5,सुपौल में एक, पटना से 9, पूर्वी चंपारण से एक, वैशाली एक, सारण से 6, मधुबनी से 34, कटिहार से 17 और गोपालगंज से 9 मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले थे.