सहरसा। पस्तपार शिविर पुलिस ने गुरुवार की देर शाम वाहन चेकिग के दौरान एक बाइक पर सवार दो बदमाश को लोडेड देसी पिस्तौल के साथ गिरफ्तार कर लिया। दोनों के पास से दो मोबाइल भी जब्त किया गया है। पस्तपार पुलिस शिविर प्रभारी प्रमोद झा ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि एनएच 106 स्थित पामा मोड़ से पस्तपार की तरफ दो बदमाश किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने पिस्तौल के साथ जा रहा है जिसके बाद वाहन चेकिग तेज कर दी गई। पस्तपार पुलिस शिविर के सामने लगी बैरियर के समीप चेकिग के दौरान एक नंबर की बाइक पर सवार दो युवक को पकड़ा गया।
तलाशी के दौरान एक लोडेड देसी पिस्तौल और एक गोली बरामद किया गया। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार चालक ने अपना नाम ओमप्रकाश कुमार पिता रघुनंदन यादव घर चतरा ग्वालपाड़ा, मधेपुरा बताया जबकि दूसरे ने चंदन कुमार पिता विरेन्द्र यादव मलौधा, ग्वालपाड़ा मधेपुरा बताया। चालक के दाहिना पॉकेट से गोली और एक मोबाइल व पीछे बैठे युवक के कमर से पिस्तौल बरामद किया। बताया कि बाइक को जब्त कर लिया गया है। दोनों के आपराधिक रिकार्ड में जानकारी ली जा रही है। वाहन चेकिग में पुअनि लाला कुमार, सअनि अरविद पासवान सहित अन्य पुलिस बल मौजूद थे।