Kosi Live-कोशी लाइव सहरसा।ग्रामीण डॉक्टर की गोली मारकर हत्या - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Saturday, May 23, 2020

सहरसा।ग्रामीण डॉक्टर की गोली मारकर हत्या


सहरसा। थाना क्षेत्र के मैना घाट चिल्लारही बहियार के निकट बदमाशों ने एक बाइक पर सवार ग्रामीण चिकित्सक और एक युवक को गोली मार दी। बाइक सवार ग्रामीण चिकित्सक की मौत घटनास्थल पर हो गई, जबकि जख्मी युवक का इलाज निजी क्लिनिक में चल रहा है।

जानकारी के अनुसार, कोपा पंचायत के बिदटोली गांव निवासी ग्रामीण चिकित्सक मुकेश महतो गांव के ही अपने एक अन्य सहयोगी पवन महतो के साथ बाइक से सोनवर्षा बाजार से दवाई लेकर अपने गांव लौट रहे थे। इसी दौरान मैना घाट के करीब चिल्लारही बहियार के समीप पूर्व से घात लगाए बदमाशों ने मुकेश महतो के सिर में तथा पवन महतो के जांघ में गोली मार दी। जिससे मुकेश महतो की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि घायल पवन महतो को सूचना पर पहुंचे स्वजनों द्वारा सोनवर्षा राज स्थित एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही सोनवर्षा राज थानाध्यक्ष मो. अकमल हुसैन सदल-बल घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रथम²ष्टया मामला आपसी रंजिश का प्रतीत हो रहा है। मामले की छानबीन की जा रही है।