Kosi Live-कोशी लाइव SAHARSA/तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खड़े एक परिवार के चार लोगों को मारी टक्कर - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Friday, February 14, 2025

SAHARSA/तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खड़े एक परिवार के चार लोगों को मारी टक्कर


सनातन कुमार/सहरसा

शहर में वीर कुंवर सिंह चौक के पास एक तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खड़े एक परिवार को टक्कर मार दी, जिससे चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की पहचान रंजन यादव, उनकी पत्नी आभा कुमारी(25 ), बेटा शिवम कुमार(5) और बेटी शिवम कुमारी(4) के रूप में हुई हैं। बताया जा रहा है कि घटना के समय जब रंजन यादव अपने सुसराल से परिवार के साथ रौता गांव से आकर सहरसा के वीर कुंवर सिंह चौक पर मछली खरीद रहा था। तभी कलेक्ट्रेट की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार ने उनकी खड़ी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी जबरदस्ती बाइक मछली दुकान मे घुस गया। हादसे में बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और कार चालक मौके से गाड़ी छोड़कर फरार हो गया।इस घटना के बाद मौके पर लोगो की भीड़ जमा हो गयी।

 - Dainik Bhaskar

घायलों को सदर अस्पताल में कराया गया भर्ती

स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को सहरसा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। घायल परिवार बिहरा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीनिया गांव विद्यापति चौक का रहने वाला है। सदर थाने की पुलिस अवर निरीक्षक रूपा कुमारी ने मौके पर पहुंचकर कार को जब्त कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।